Whatsaap se paise kaise kamaye 2025 | जानिए 6 super तरीके whatsaap से पैसा कमाने के

Whatsaap se paise kaise kamaye 2025

दोस्तों Whatsaap तो आज के टीम पे हर कोई इस्तमाल कर रहा है, लेकिन अगर आज हम आपको यह बताए की आप Whatsaap से पैसे कमा सकते है। जी हा आप Whatsaap से पैसे कमा सकते है।

आज इस आर्टिकल में जानेंगे कुछ तरीके जिनसे आप Whatsaap se paise kaise kamaye ये सिख सकते है।

दोस्तों अगर आपके पास Whatsaap ग्रुप पे अच्छी ऑडियंस है ओर अगर नहीं है लेकिन आप बना सकते है अपना whatsaap चैनल तो आप बहुत पैसे कमा सटे है।

Whatsaap se paise kaise kamaye 2025

Whatsaap क्या होता है?

Whatsaap एक मैसेज करने का प्लेटफॉर्म है जहा आप अपने लोगों के साथ मैसेज के जरिए बात कर सकते है। अब Whatsaap में video call का भी फीचर या गया है।

दोस्तों अगर आप अभी तक Whatsaap का इस्तमाल नहीं करते तो आप आज से google play store से Whatsaap को डाउनलोड कर सकते है।

Whatsaap से पैसे कमाने के तरीके

Affiliate Marketing

दोस्तों अगर आपके पास Whatsaap पर एक अच्छी ऑडियंस है तो आप Whatsaap से पैसे कमा सकते है। affiliate marketing से बहुत से लोगों ने पैसा कमाया है ओर आप भी कमा सकते है।

आप कोईसी भी प्रोडक्ट केटेगरी को चुन सकते है, ओर उसका affiliate प्रोग्राम ले सकते है ओर आपको जो भी प्रोडक्ट सेल करना है उसको अपने Whatsaap ग्रुप पर लिंक के साथ शेयर कर सकते है, अगर आपकी ऑडियंस ने आपके दिए हुए लिंक से प्रोडक्ट को खरीदा तो आप बहुत पैसा कमा सकते है।

आज के टाइम पे आप Amazon Affiliate, Flipkart affiliate, meesho आदि जैसे अफिलीएट प्रोग्राम शुरू कर सकते है ओर पैसे कमा सकते है।

Advertising services

दोस्तों अगर आपके पास Whatsaap ग्रुप पर बहुत सारे लोग है तो आप advertising services दे सकते है। आप दूसरे लोगों के लिए प्रमोशन कर कर सकते है, आप उनके प्रोडक्टस प्रमोट कर सकते है पैसा कम सकते है।

दोस्तों ये भी एक अच्छा तरीका है Whatsaap से पैसा कमाने का। जितनी बड़ी audience होगी आप ऊंट ज्यादा पैसा कमा सकते है।

Whatsaap पर sponsorship करके पैसे कमाए

दोस्तों Whatsaap पर आपके पास अच्छी ऑडियंस है तो आप ब्रांड sponsorship से पैसे कमा सकते है। brand आपको अप्रोच कर सकते है उनके प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए ओर आप उनसे अच्छा खास पैसा चार्ज कर सकते है।

याद रहे brands से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है अगर आप अच्छे से काम करते है तो।

आप खुद भी ब्रांडस को approach कर सकते है  ओर उन्हे अपना क्लाइंट बना सकते हा।

Refer and earn करके पैसा कमा सकते है

दोस्तों आज के टाइम में बहुत सी apps है जो refer and earn से पैसा कमाने का मोका देती है। अगर आप उस आप का लिंक अपने Whatsaap ग्रुप पर डालते है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

मानिए आपके Whatsaap ग्रुप पर 7000 लोग है ओर एक app है refer करने का 50 रुपए देती है। अगर 7000 में से 500 ने भी app इंस्टॉल किया तो आप 25000 काम सकते है। refer and earn से अच्छा कमा सकते है अगर अच्छे से काम करते है तो।

Whatsaap से ब्लॉग पर traffic भेज सकते है

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है ओर आप अपने ब्लॉग पर ट्राफिक लाना चाहते है तो आप Whatsaap के जरिए ये कर सकते है।

अगर आपके पास Whatsaap पे अच्छी ऑडियंस है तो आप अपने ब्लॉग का लिंक अपने Whatsaap ग्रुप पर शेयर कर सकते है ओर Whatsaap से ट्राफिक ले सकते है ओर ब्लॉग से पैसा कमा सकते है।

जब आप ब्लॉग पर traffic भेजते है तो google भी उस आर्टिकल को प्रमोट करता है ओर वो आर्टिकल रैंक करता है।

Whatsaap ग्रुप बेच कर पैसे कमाए

दोस्तों Whatsaapग्रुप बेच कर पैसे कमाए जा सकते है। Whatsaap ग्रुप पर अगर आपकी अच्छी ऑडियंस है तो आप ग्रुप को बेच कर पैसा कमा सकते है।

आप अपना ग्रुप बेचने के लिए freelancing वेबसाईट पर customers ढूंढ सकते है ओर बेच कर पैसा कमा सकते है।

ईनहे भी पढे

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 

Conclusion- Whatsaap se paise kaise kamaye 2025

दोस्तों इस आर्टिकल में आज हमने जाना की आप Whatsaap se paise kaise kamaye 2025. अगर आप इन तरीकों को अच्छे से फॉलो करते है या इन तरीकों पर अच्छे से काम करते है तो पैसा कमा सकते है।

ये कोई नया तरीका नहीं है पैसा कमाने का बहुत से लोग है जो Whatsaap से पैसे कमा रहे है।

Leave a Comment